सिंगरौली में 17 वर्षीय बालिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला की समाप्त
सिंगरौली में 17 वर्षीय बालिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला की समाप्त
 
                                    केटीजी समाचार मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के विशेष रिपोर्ट
सिंगरौली (बैढ़न-गोभा):- बैढ़न थाना के गोभा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत गोभा के ग्राम ननियागढ़ में एक 17 वर्षीय बालिका ने घर से कुछ दूर पेड़ में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मौके पर पहुंचे नए पदस्थ गोभा चौकी प्रभारी राम जी शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु बैढ़न जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं चौकी प्रभारी राम जी शर्मा ने बताया कि बालिका ने किस कारणवश फांसी लगाकर अपनी जान दी है, अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है पोस्टमार्टम के पश्चात से असली वजह का पता चल सकता है अभी कुछ कहना संभव नहीं है l
 
                         Laxman Chaturvedi
                                    Laxman Chaturvedi                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    

 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
