सासन चौकी के तत्परता से दुर्घटना हुए व्यक्ति को डायल 112 ने पहुंचायाअस्पताल

सासन चौकी के तत्परता से दुर्घटना हुए व्यक्ति को डायल 112 ने पहुंचायाअस्पताल
एएसआई लेखचंद्र ने निभाया अहम भूमिका
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली:आज रविवार को थाना वैढन अंतर्गत चौकी शासन क्षेत्र निवासी विजयशंकर वैश्य पिता जियालाल वैश्य, उम्र 50 वर्ष, निवासी पिपरा का ग्राम काम, थाना सासन क्षेत्र में स्वयं से सड़क दुर्घटना हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से आहत हो गए। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम एवं डायल-112 वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को शीघ्रता से जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस की इस त्वरित एवं मानवीय कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।
चौकी प्रभारी के कार्य शैली से ग्रामीणों में खुशी का लहर।