10 लाख की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
50-50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई।
रितिक गर्ग KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी- एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एएसपी प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शिवपुरी ने शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र से दो युवकों को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
थाना कोतवाली प्रभारी बादमसिंह यादव को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से फतेहपुर रोड़ स्थित फ्रुट मंडी के पास युवक स्मैक बेचने के लिए आए हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसडीओपी शिवपुरी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी। उक्त स्थान पर दो युवक बाइक RJ28SF8503 पर दिखे, जो पुलिस को आता देख भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचा गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पवन मीणा पुत्र हरिभजन मीणा 35 वर्ष निवासी गुना, गोपाल शर्मा पुत्र प्रेम नारायण शर्मा 38 वर्ष निवासी गुना का होना बताया। दोनों युवकों की तलाशी लिए जाने पर 50-50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों से स्मैक एवं बाइक को जब्त किया गया और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई।
कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है कोतवाली पुलिस द्वारा पता लगाया जायेगा कि आरोपी युवक शिवपुरी में स्मैक किसे बेचने आये थे और आरोपियों ने स्मैक कहाँ से खरीदी।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि. अमित चतुर्वेदी, उनि. दिनेश नरवरिया, का.वा. उनि. रामचंद्र शर्मा, नरेश यादव, भूपेंद्र यादव, शरद यादव एवं एडी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।