धूप व उमस से बढ़ी बीमारियां, 5 दिन में 5624 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

धूप व उमस से बढ़ी बीमारियां, 5 दिन में 5624 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

धूप व उमस से बढ़ी बीमारियां, 5 दिन में 5624 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल
धूप व उमस से बढ़ी बीमारियां, 5 दिन में 5624 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

धूप व उमस से बढ़ी बीमारियां, 5 दिन में 5624 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश 

सिंगरौली (वैढ़न)। जिले में तेज धूप और उमस लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। वायरल इंफेक्शन और बुखार के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। पिछले पांच दिनों में 5624 मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचे हैं। इनमें से करीब 693 मरीजों को गंभीर स्थिति में विभिन्न वार्डों में भर्ती करना पड़ा।

बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा असर

डॉक्टरों के अनुसार, सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीज बुखार और वायरल इंफेक्शन के अलावा स्किन डिजीज, पेट दर्द, डायरिया और वायरल हेपेटाइटिस जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

अस्पताल पर बढ़ा दबाव

1 से 6 सितंबर तक कुल मरीज- 5624, केवल 6 सितंबर (शनिवार) को- 1013 मरीज, कुल भर्ती मरीज-693

200 बेड के अस्पताल में बेड कम पड़े-  पीकू वार्ड (14 बेड) में 21 बच्चे और बच्चा वार्ड (45 बेड) में 60 बच्चे भर्ती पाए गए। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते महिला मेडिकल वार्ड में जगह न होने पर टीबी वार्ड को अस्थायी रूप से खोला गया।

विभागवार मरीजों की संख्या

मेडिसिन- 1962, इमरजेंसी- 1098, पीडियाट्रिक- 661, गायनकोलॉजी- 589, जनरल सर्जरी- 432, अन्य विभाग (डेंटल, नेत्र, ईएनटी, मानसिक रोग आदि): 790

डॉक्टरों की सलाह

डॉ. संतोष कुमार (मेडिसिन विभाग) ने बताया कि यह मौसम वायरल संक्रमण के लिए अनुकूल है। धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी पीने से गले में खराबी और बुखार की समस्या बढ़ रही है। दूषित पानी से पीलिया और निमोनिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि दोपहर में आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।