खुटार पुलिस ने रेत चोरी करते आधी रात ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा चौकी प्रभारी का अवैध रेत परिवहन की पहली कार्यवाही
खुटार पुलिस ने रेत चोरी करते आधी रात ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा
चौकी प्रभारी का अवैध रेत परिवहन की पहली कार्यवाही
केटीजी समाचार एमपी हेड
राजेश वर्मा
सिंगरौली चुनावी समय में पुलिस अवैध कारोबार पर लगाम लगने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस की मुस्तादी के बीच रेत का अवैध परिवहन करना ट्रैक्टर चालक को भारी पड़ गया। खुटार पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 3 घन मीटर अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया, वहीं फरार चालक पर मामला दर्ज कर खोज बिन की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतल यादव के निर्देश पर गस्त पर कस्बा भ्रमण के लिए निकले पुलिस बल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परसोना के पास कांचन नदी से एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत चोरी का लोड कर बिक्री करने हेतु परसौना खुटार तरफ ले जा रहा है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उपनिरीक्षक को दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस शिव कुमार वर्मा व सीएसपी पी एस परस्ते के मार्गदर्शन एवं कोतवाली प्रभारी सुरेश तिवारी के सतत निगरानी में एक टीम मुखबिर के बताये स्थान काचन नदी तरफ जाते समय काचन नदी परसोना मैन रोड के पास ट्रैक्टर चालक को रोका। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। जो ट्रैक्टर चालक द्वारा खनिज पदार्थ रेत की चोरी कर अवैध रूप से परिवहन किये पाये जाने पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 379, 414 ताहि. 4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही करते हुए नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक MP66A3271 ट्राली में करीब 03 घन मीटर रेत लोड के साथ जप्त कर किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शीतला यादव के साथ प्रधान आरक्षक दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, आरक्षक मनीष पाण्डेय व अभिषेक सिंह, प्रदीप राठौर, राजेश, आदि शामिल रहे।