होस्टल ऑन बोर्डिग की प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण करे:-कलेक्टर

होस्टल ऑन बोर्डिग की प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण करे:-कलेक्टर

होस्टल ऑन बोर्डिग की प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण करे:-कलेक्टर

स्वारोजगार योजना अंतर्गत दिए गए लक्ष्यो की पूर्ति कर दिलाए लाभ:- श्री शुक्ला

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

 सिंगरौली-एकलव्य कन्या परिसर एवं अन्य शासकीय छात्रावासो में ऑन बोर्डिग की प्रक्रिया को समय पर  शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। साथ विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो से संबंधित स्वरोजगार योजनाओ मे दिए गये लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया। 

कलेक्टर ने सीएम डैसबोर्ड की समीक्षा करते हुयें राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि सीमांकन, नामातरण, वटनवारा, अभिलेख दुरूस्ती के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण पोर्टल में दर्ज  कराये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा करते हुये नगर निगम आयुक्त सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जिनके आवास का कार्य पूर्ण हो गया है उनकी जीओ टैंगिग कराना सुनिश्चित करे साथ ही ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा किस्त प्राप्त करने के बावजूद भी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जा रहा है उनको नोटिस जारी करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हितग्राहियो को समय पर किस्त की राशि भी उपलंब्ध कराये ताकि वे अपने आवासो का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कर सके।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुयें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कराये। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि गर्भवती महिलाओ का संस्थागत प्रसव ही कराया जायें। समय समय उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराते रहे। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि शासकीय छात्रावासो में शत प्रतिशत छात्रो का प्रवेश सुनिश्चित करे। कोई भी छात्रावास खाली नही रहे साथ ही छात्रावासो की सभी व्यवस्थाए बेहतर रहे। उन्होने स्वरोजगार योजनाओ की समीक्षा करते हुयें विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप अपने अपने विभागो की याजनओ का लाभ प्रदान करे। साथ ही बैकर्स से समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणो का निराकरण कराये।

 कलेक्टर ने समाधान विंदु में लंबित आवेदनो के निराकरण की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर लंबित प्रकरणो का निराकरण करे अन्यथा की स्थिति में प्रति शिकायत 100 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जायेगा। वही सीएम हेल्प लाईन एवं जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समीक्षा विभागवार करते हुये निर्देश दिए कि लंबित शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाये। ऐसे विभाग जो डी श्रेणी मे है आवेदनो का निराकरण कर तीन दिवस के अंदर सी श्रेणी में आने का प्रयास करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।