भागवत कथा के छठवें दिन हुआ श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह, भक्तों ने जमकर लगाये ठुमके।
श्रीकृष्ण और रुक्मणी मैया के विवाह पर हुई पुष्प वर्षा और आरती के बाद हुआ प्रसाद वितरण। 27 को होगा विशाल भंडारे का आयोजन।
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी मैया की झांकी का एक दृश्य।
शिवपुरी/ हाथी खाना स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पं. वासुदेव नंदनी वालयोगी भार्गव जी ने आज श्रीकृष्ण और रुक्मणी की कथा सुनाई गई उसके बाद श्रीकृष्ण और रुक्मणी की एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी में श्रीकृष्ण बनी वंशिका भदौरिया और रुक्मणी बनी सुभि सेंगर, श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह हुआ भक्तों ने जमकर ठुमके लगाये, वही पुष्प वर्षा भी होती रही, जिसमें महिलाये, पुरुष एवं बच्चों ने श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह पर जमकर ठुमके भी लगाये। मुख्य यजमान मनी महाराज जी ने भी भागवत कथा और श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह का आनंद लेते हुए ठुमके लगाये, आपको बता दे कि मनी महाराज बोल नही सकते वो अपनी भाषा में ही इशारों में बात करते हैं जिसको सभी लोग समझ जाते हैं, मनी महाराज जी की ये तीसरी श्रीमद् भागवत कथा है जो कि ठाकुर बाबा मंदिर पर हो रही है 26 को होगा समापन 27 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन।