नरसिंहपुर प्रशासन की अनदेखी, स्कूल बना मक्का खलियान
प्रशासन की अनदेखी, स्कूल बना मक्का खलियान
केटीजी समाचार से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
प्रशासन की अनदेखी, स्कूल बना मक्का खलियान
गोटेगांव संपूर्ण क्षेत्र के कई विद्यालय इन दिनों मकई उत्पादक किसानों का खलिहान बन जाने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को विद्यालय में किसानों द्वारा खलिहान बनाने की घटना कुछ ही दिनों से विकराल समस्या बनती जा रही है ऐसा ही एक मामला कुम्हडाखेड़ा प्राथमिक शाला स्कूल का सामने आया है जहां पर शाला परिसर के संपूर्ण ग्राउंड में मक्का सुखाने के लिए डाले जाने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आने जाने में समस्त बच्चों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई किसानों द्वारा स्कूल परिसर में मक्का सुखाया जा रहा है शिक्षा के घर मैं जहां शिक्षकों द्वारा गुणवत्तायुक्त विद्यार्थियों को शिक्षा देकर विभिन्न आयामें के बारे में सिखाया जाता है लेकिन वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय मकई खलिहान बन जाने से सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो जाने के साथ ही विद्यालय में खलिहान बनने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र वर्ग कक्ष छोड़कर खलिहान पर ही टहल कर अपना समय व्यर्थ में नष्ट करते है क्षेत्र के अभिभावक दबे स्वर में इस बात की चर्चा करते हुए कहते हैंकि विद्यालय को खलिहान बनाने से बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ये विद्यालय प्रधान की कमजेरी का कारण ही यहां पर 15 दिन पूर्व से किसान व व्यापारियों ने विद्यालय को खलिहान बना दिया है जिस के संबंध में वहीं कई अभिभावक आगे आकर कहते हैंकि ये मामला अमीरों पैसे वालों का है जिसकी वजह से कोई आपत्ति नहीं उठा रहा है अगर यही मामला किसी गरीब किसान का होता तो उसे विद्यालय में फटकने नहीं दिया जाता हम हम गरीब लोग अगर बोलें तो बात का बतंगड़ झमेला खड़ा हो जाएगा विद्यालय प्रधानाध्यपक ने बताया कि ग्रामीण मेरी एक नहीं सुनते हैं विद्यालय से खलिहान हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं मैंने इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है वही जब इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी उमाशंकर शेरा से बात की तो उन्होंने बताया कि हां कुछ दिनों से यह सूचनाएं मिल रही हैं और आपके द्वारा ही बताया गया है इस संबंध में हम कल अनुविभागीय एसडीएम महोदया अधिकारी को उचित कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन देंगे