खनिज विभाग और सासन पुलिस की संयुक्त टीम ने बालू लोड हाईवा को किया जप्त

खनिज विभाग और सासन पुलिस की संयुक्त टीम ने बालू लोड हाईवा को किया जप्त
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैंढ़नके मार्गदर्शन में उप. निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को अवैध रेत परिवहन के विरूद्ध मिली कामयाबी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रेत के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 13.10.25 को पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मझौली मे एक अदद हाईवा वाहन क्रमांक UP64BT6571 जिसमे बालू (रेत) लोड है चालक परसोतन सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी झाझी टोला चौकी शासन द्वारा मौके पर कागजात प्रस्तुत न करने पर उक्त वाहन को जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षारर्थ खडा कराया जाकर, अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया जो खनिज विभाग द्वारा ओवर लोड की कार्यवाही करते हुए जप्त शुदा वाहन की टी.पी. व बिल्टी के वैधता की जांच खनिज विभाग व्दारा की जा रही है।
* सराहनीय भूमिका उनि. संदीप नामदेवचौकी प्रभारी सासन, सउनि लेखचन्द्र डोहर, प्रआर, हेमराज पटेल, सुमत कोल, लल्लू सिंह, आर. मुकेश पटेल, राजकुमार शाक्य, जितेन्द्र सिंह की सराहनीय योगदान रहा