अवैध रेत कारोबार पर जियावन पुलिस का शिकंजा

अवैध रेत कारोबार पर जियावन पुलिस का शिकंजा
हाईवा समेत 3 ट्रैक्टर जब्त, चालक-वाहन मालिकों पर मामला दर्ज
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले में अवैध रेत कारोबार पर लगातार नकेल कसने के प्रयासों के बीच जियावन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक हाईवा और तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत से लदा हुआ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन और एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन हो रहा है। सूचना के आधार पर एसडीओपी तिवारी और थाना प्रभारी सिंह अपनी विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जांच के दौरान हाईवा और तीनों ट्रैक्टर रेत से भरे पाए गए। वाहन चालकों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।
इस दौरान हाईवा (नंबर यूपी 64बीटी 4389) का चालक शिवनरायण बैस पिता रामबली बैस (निवासी मनिहारी, थाना बरगवां) और उसका साथीगोलू यादव, नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर का चालक रमेश कुमार पिता लक्ष्मण रावत (निवासी बसहा, थाना जियावन), मालिक सोनू दूबे, दूसरे ट्रैक्टर का चालक आशीष तिवारी पिता संजय तिवारी (निवासी सहुआर, थाना जियावन) धराएं हैं जबकि तीसरे ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने आरोपियों परधारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस. एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जप्त किए गए हाईवा और ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में हैं।