पति पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करना पड़ा महंगा

पति पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करना पड़ा महंगा
नौकर ने कर दी ईंट बाल्टी से
मालिक की हत्या
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के नंद गांव में एक ईंट भ_ा मालिक की उनके ही नौकर ने हत्या कर दी। रविवार-सोमवार का दरमियानी रात करीब 2 बजे की यह घटना है।नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के अनुसार, आरोपी मंगल सिंह अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। शोर सुनकर ईंट-भ_ा मालिक छोटे कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंगल को समझाने का प्रयास किया। मजदूरों की मदद से मंगल के हाथ बांध दिए गए। छोटे कुशवाहा वहीं बैठे रहे ताकि झगड़ा न हो।
रात करीब 2 बजे मंगल ने किसी तरह अपने हाथ छुड़ा लिए। उसने पास में रखी बाल्टी से मालिक के सिर पर कई वार किए। जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचे, छोटे कुशवाहा की मौत हो चुकी थी। आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक छोटे कुशवाहा का नंद गांव में ईंट का प्लांट था। आरोपी मंगल सिंह वहीं काम करता था। वह प्लांट परिसर में बने कमरे में परिवार के साथ रहता था। प्लांट के बगल में ही मालिक का मकान था।