सिंगरौली महोत्सव के गौरव उत्सव में छाए कैलाश खेर

सिंगरौली महोत्सव के गौरव उत्सव में  छाए  कैलाश खेर
सिंगरौली महोत्सव के गौरव उत्सव में छाए कैलाश खेर

सिंगरौली महोत्सव के गौरव उत्सव में  छाए  कैलाश खेर

21 सुपरहिट गानों का दिया ढाई घंटे नॉन स्टाप परफारमेंस

श्री खेर ने सिंगरौली प्रशासन, जनप्रतिनिधि व जनता का जताया आभार

पूरे टाइम जनता व कैलाश खेर रहे कनेक्ट

Ktg समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा

  सिंगरौली जिले के चौदहवीं वर्षगांठ पर बिलौजी एन सी एल ग्राउंड में  आयोजित सिंगरौली महोत्सव  के गौरव उत्सव कार्यक्रम  मे बालीवुड के सुप्रसिद्ध सूफी  गायक पद्मश्री  कैलाश खेर एंड कैलाशा बैंड ने  ढाई घंटे का नॉन स्टॉप प्रदर्शन देकर उपस्थित जनता जनार्दन को नाचने व झूमने पर मजबूर कर दिया। शांत प्रिय दर्शकों के प्यार व समर्थन से अभिभूत सिंगर श्री खेर ने एक से बढ़कर एक 21 सुपरहिट गीतों को गाकर जनता का जहां भरपूर मनोरंजन किया वहीं संगीत प्रेमी व शांतिप्रिय जनता का दिल से आभार जताया।

इससे पूर्व सिंगरौली महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम कैलाश खेर एंड कैलाशा बैंड का  सांसद रीति पाठक , विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष राम चरित्र वर्मा, पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांति देव सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल व पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर व श्री फल व शॉल से पदमश्री सूफी सिंगर कैलाश खेर एंड टीम का स्वागत कर शुभारंभ किया। 

सिंगरौली आने की मनोकामना पूर्ण हुई  कैलाश

सिंगिंग के दौरान शांतप्रिय संगीत प्रेमी जनता का आभार जताते हुए श्री खेर ने कहा कि श्रृंगी ऋषि की तपोवन भूमि  सिंगरौली  आने की बहुत इच्छा थी जिसे डीएम, एसपी, सीईओ , सांसद व सम्मानित विधायकगणों ने पूरा किया। कहां की इतनी प्यारी व संगीत प्रिय शांत दर्शक उन्होंने ने कही ने देखा। सिंगरौली की प्यारी जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। 

      

,,बबम बबम बम लहरी,, सहित कुल 21 सुपरहिट गानों की दी प्रस्तुति

ढाई घण्टे के अद्भुत नॉन स्टॉप गायकी के दौरान श्री खेर ने ,,तौबा तौबा वे तेरी सूरत,, कैसे बताएं  कैसे तुझको चाहें,, रंग दिनी रंग दीनी पिया के रंग,, जाने या हानिया तेरे बिन नई लगता दिल ढोलना,, कैसी है अनहोनी तूही किनारा तू जग सारा ,, तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर लूं,, तेरे नाल ढोल बाजदा,, प्यार है या है सजा,, रब्बा रब्बा हो वो रब्बा,,, टूटा टूटा एक परिंदा फिर जुड़ ना पाया,, को गाने के साथ एक महादेव शिव को समर्पित बबम बबम बम लहरी और व भांगड़ा  सॉन्ग  उत्सव का अंतिम गीत रहा।

इनकी रही उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान सपत्नीक *डीएम राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह , सीईओ साकेत मालवीय, एसडीएम ऋषि पवार , संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह,  अपर कलेक्टर डी पी बर्मन , कमिश्नर आर पी सिंह सहित एस डी ओपी राजीव पाठक, सीएस पी देवेश पाठक, कोटवाली टी आई अरुण पांडेय, मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी, विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।