कोलमी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ उपसरपंच का चुनाव ठाकुर महाराज के निर्वाचित होने पर ग्रामीणों में खुशी की माहौल
KTG समाचार अनूपपुर से दीप कुंवर केवट का रिपोर्ट
मध्य प्रदेश का अनूपपुर जिले के विकासखंड जैतहरी की ग्राम पंचायत कोलमी गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद उपसरपंच का चुनाव 25 जुलाई को गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुआ है | पंडित अजय उपाध्याय फूलबाई राठौर और रतन पाव के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अजय उपाध्याय उर्फ ठाकुर को 8 वोट मिले वही राठौर और रतन पाव को 6-6 वोट से दोनों उम्मीदवारों को संतुष्ट होना पड़ा| इस तरह अजय उपाध्याय ने 2 वोट के अंतर से उपसरपंच का चुनाव जीता है| जीत के बाद नवनिर्वाचित उपसरपंच श्री ठाकुर ने कहा सब मिलकर ग्राम विकास के लिए योजनाएं बनाकर एक साथ काम करेंगे वही उपसरपंच के निर्वाचित होने पर फूलबाई राठौर सूरज सिंह श्याम यशोदा पाव राम कमार कोल शांति कोल उदय पनिका रतन गुड़िया सियावती दानमती केवट विनोद केवट मनबहोर संतोषी अमृतलाल आसाराम चर्मकार फूलबाई पनिका शियासरण केवट शांति बाई पाव समाजसेवी भल्लू महाराज एडवोकेट चक्रधर केवट पंचों सहित जनादेश ग्रामीणों ने हर्ष जताया है | वही श्री ठाकुर ने कहा यह जीत मेरी जीत नहीं है बल्कि जनादेश के जीत है लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया इस काबिल समझा है मेरे समर्थक एवं समस्त ग्रामीणों को हृदय से आभार प्रकट करता हूं|