पटाखा विक्रय करने वाले हो जाए सावधान

पटाखा विक्रय करने वाले हो जाए सावधान
पटाखा विक्रय करने वाले हो जाए सावधान

पटाखा विक्रय करने वाले हो जाए सावधान

नवागत कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच करने का दिया आदेश

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली जिला मजिस्ट्रेट गौरव बैनल के द्वारा सिंगरौली जिले में विदेशी पटाखा का विक्रय भण्डारण की जॉच के लिए दल गठित कर समस्त पटाखा विक्रेताओ की दुकानो की जॉच एवं विदेशी पटाखा का विक्रय पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। आगामी दीपावली एवं अन्य त्योहारो के आयोजन के दौरान जिले में अत्याधिक पटाखा विक्रय भण्डारण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये समस्त पटाखा अनुज्ञप्ति धारको की जॉच एवं भण्डारित विस्फोटक की मात्रा के भौतिक सत्यापन हेतु निम्नानुसार जॉच दल गठित किया गया है। जिसके तहत अनुविभाग सिंगरौली के लिए  उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली सुरेश जाधव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, गौरव पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली, अनुविभाग देवसर में उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवसर अखिलेश कुमार सिंह, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी जियावन ज्ञानेन्द्र सिंह, अनुविभाग चितरंगी में उपखण्ड मजिस्ट्रेट चितरंगी सौरभ मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल सैयाम, थाना प्रभारी चितरंगी सुधेश तिवारी को नियुक्त किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुविभाग माड़ा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट माड़ा नंदन तिवारी एवं थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा को जॉच दल में नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत इस आशय के निर्देश दिए गए है कि अपने क्षेत्रांतर्गत संचालित पटाखा दुकानो की जॉच कर संयुक्त जॉच प्रतिवेदन तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगे।