गणेशोत्सव की धूम जारी,सांकेतिक रूप से हो रहे है कार्यक्रम
गणेशोत्सव की धूम जारी,सांकेतिक रूप से हो रहे है कार्यक्रम
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में गणेश चतुर्थी पर स्थापना के साथ गणेश मंदिरो तथा विभिन्न मण्डलो द्वारा स्थापित की गई प्रतिमाओ के समक्ष कोविड के कारण सांकेतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समाज जन उत्साह के साथ भाग ले रहे है। शहर के लाभगणपति, मुरला गणेश, सहित सलाटवाडा, भोईवाडा, सुथारवाडा, घाटी, आदि स्थानो पर इको फे्रण्डली प्रतिमाओ की स्थापना की गई है जहंा पर रोजाना प्रात: पूजा अर्चना, के बाद शाम को आरती व भजन कीर्तन का आयोजन धर्म प्रेमियो द्वारा किया जा रहा है इस दौरान मंदिर स्थलो को आकर्षक रूप से सजाया भी गया है। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में भी गणेशोत्सव की धूम पूरे यौवन पर है।