देवास जिले में ‘’स्नेह यात्रा" का तीसरा दिन, यात्रा में ग्रामीणजन उत्साह से हुए शामिल
देवास जिले में ‘’स्नेह यात्रा" का तीसरा दिन, यात्रा में ग्रामीणजन उत्साह से हुए शामिल
देवास जिले में ‘’स्नेह यात्रा" का तीसरा दिन, यात्रा में ग्रामीणजन उत्साह से हुए शामिल
स्नेह यात्रा में धर्मगुरू हुए शामिल, यात्रा में संकीर्तन, सत्संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक, स्वागत और संवाद कार्यक्रम हुए आयोजित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। सर्व समाज को जागरूक करने के लिए ‘’स्नेह यात्रा" शुक्रवार को सोनकच्छ विकासखण्ड में निकाली गई। जिसमें अलवर राजस्थान से संत श्री मुक्तानंद महाराज पधारे एवं सभी ग्राम में घर जाकर रक्षा सुत्र बांधे। ‘’स्नेह यात्रा" में सर्व समाज को एकजुट करने के लिए कथा प्रवचन किये गये। स्नेह यात्रा सोनकच्छ से चलकर पांदाजागीर, बुधनगाँव, नाराना, नानाधारा खेड़ी, भलाई कला, जलोदिया एवं भलाईखुर्द पहुंची। यात्रा में जनअभियान परिषद जिला देवास के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
‘’स्नेह यात्रा" में जनअभियान ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं, सामाजिक सेवा समितियों द्वारा ''स्नेह यात्रा‘‘ का भव्य स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। यात्रा में सोनकच्छ के स्थानीय संत पुज्य संत श्री जानकीजी महाराज, पंडित दिनेश जी एवं रामकृष्ण मिशन के श्री चेतन जी, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
‘’स्नेह यात्रा" 19 अगस्त को खोनपीर पिपल्या से प्रारम्भ होकर गढखजुरिया, कचनारिया, बुंदीखेडी, खोयरा, मावरखेडी, पटाडियाताज, खेरिया जागीर, कुमरिया बनवीर, पालिया मोहावा से सुढखेडा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी।