मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला पोषण समिति की बैठक।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला पोषण समिति की बैठक।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ) - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर: 21 मार्च/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन द्वारा स्वीकृत कुल आगनबाडी केन्द्र भवन, आगनबाडी केन्द्रो का अपग्रेडेशन तथा विद्युतीकरण, एनआरसी में बच्चों के संदर्भन,पोषण वाटिका, आदर्श आगनबाडी केन्द्रों पर समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 12 नये आगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण हो रहा है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा इसी प्रकार पुराने 04 आगनबाडी की की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है आगनबाडी केन्द्रों विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाना है। माह फरवरी में एनआरसी में 17 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा एनआरसी में और अधिक बच्चों को भर्ती कराकर स्वस्थ बनाने हेतु निर्देश दिया गया तथा अवगत कराया गया कि दिनांक 20 मार्च से 03 अप्रैल तक पोषण पखवाडा आयोजित होना है भारत सरकार के निर्देश के क्रम में इस वर्ष भी 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाडा अयोजित किया जाना है।

वर्ष 2023 अन्र्तराष्ट्रीय ‘‘Millet Year ‘‘ के रूप मंे मनाया जा रहा है जिसके क्रम मंे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत समक्ष आगनबाडी एवं पोषण 2.0 के निर्देशों में ‘‘Millet Year ‘‘ (मोटा अनाज) के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु जनसामान्य को प्रोत्साहित एवं जागरूक किये जाने की अपेक्षा की गई है। पोषण पखवाड़ा में आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में से 06 वर्ष आयु के बच्चों की लम्बाई/ऊंचाई तथा वजन लेते हुये पोषण टैªकर पर फीड कराया जायेगा। समुदाय को पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान करने के लिये आगनबाडी केन्द्र एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसे सक्षम आगनबाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक आयोजित पोषण पखवाड़ा हेतु निम्न तीन मुख्य थीम निर्धारित किया गया है- 1-(मोटा अनाज) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता 2-स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 3-सक्षम आगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोत्साहन इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा जारी कार्ययोजना पोषण पखवाड़ा के अन्र्तगत ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। दिवसवार आयोजित गतिविधियों की फीडिंग भारत सरकार के जनआन्दोलन पोर्टल पर की जायेगी। इस हेतु पोषण पखवाडा के दौरान विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाना है इस हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को जनसमुदाय के साथ कराये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है, जो समस्त सम्बन्धित को प्रेषित की जा चुकी है, जिसके साथ इस बाबत सम्बन्धित विभाग के यूजर आईडी एवं पासवर्ड भी संलग्न हैं। पोषण पखवाडा में वजन दिवस, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, पोषण रैली,गृह भ्रमण, पोषण मेला, समुदाय आधारित गतिविधियां प्रभात फेरी, पौधारोपण, पोषण वाटिका महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठकें आदि पोषण से सम्बन्धित कन्वर्जेन्स विभाग यथा,कृषि विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग,खाद्य एवं रसद विभाग,शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, युवा एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, स्किल डेवलपमेंट, सूचना विभाग, समाज कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागांे द्वारा संयुक्त रूप से पखावाड़ा मंे प्रतिभाग किया जायेगा। इस सम्बन्ध में समस्त कन्वर्जेन्स विभागों/सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि अपने- अपने विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों का निर्धारित तिथियांे में आयोजन सुनिश्चित कराते हुये प्रत्येक दिवस की गतिविधि के फोटोग्राफ (प्रतिदिन न्यूनतम 500) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के जन आन्दोलन डैशबोर्ड http:// poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।