बैंक नोट मुद्रणालय, देवास में मंत्र योग मन प्रबंधन पर कार्यशाला सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में राजभाषा प्रज्ञान व्याख्यानमाला के अंतर्गत मंत्र योग-मन प्रबंधन द्वारा तनाव एवं दुश्चिंता निवारणार्थ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल की प्रेरणा से वेद विज्ञान पर आधारित यह कार्यशाला ध्वनि की निश्चित आवृत्ति एवं आरोह अवरोह द्वारा मन के प्रबंधन के साथ मन की नकारात्मक प्रवृत्तियों के शमन से संबंधित थी। इंदौर के वेद विज्ञानी आचार्य विजय रावल के व्याख्यान, मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। आचार्य रावल द्वारा वेद और उपनिषद के मंत्रों के साथ प्रतिभागियों को तीस मिनट का? उच्चारण का विविध तरीके से अभ्यास करवाया जाकर मन प्रबंधन के साथ शान्तचित्तता की अनुभूति करवाई। आचार्य रावल द्वारा आधुनिक विज्ञान के उद्धरणों के साथ इसकी उपयोगिता बताई जाकर तनाव एवं दुश्चिंता के शमन का सबसे आसान तरीका निरूपित किया। इस अवसर पर आचार्य रावल द्वारा प्रतिभागियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी शमन किया गया। इसके पूर्व कार्यशाला का विषय प्रवर्तन करते हुए संजय भावसार, प्रबंधक (राभा) द्वारा प्राचीन भारतीय विरासत की महत्ता प्रतिपादित कर बताया कि नोबल पुरस्कार प्राप्त अमेरिकी वैज्ञानिक ओपेनहाइमर द्वारा भी परमाणु बम का आविष्कार श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 11 के 12 वे श्लोक की प्रेरणा से किया गया। इसके पूर्व कार्यशाला का आरंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया और मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल द्वारा आचार्य रावल का शाल-श्रीफल के साथ अभिनन्दन किया और अपर महाप्रबंधक द्वय अशोक कुमार अरोरा और केएन महापात्रा द्वारा भी आचार्य रावल के सहयोगियों हेमंत शुक्ला और सुमित रावल का शाल श्रीफल से अभिनन्दन किया। सुनील दुपारे, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा आभार प्रदर्शन किया और अतिथि परिचय हेमंत शुक्ला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर दिगंत कुमार डेका, अपर महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी भी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे।