संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का सात दिवस में हो निस्तारण: कलक्टर ओला
संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का सात दिवस में हो निस्तारण: कलक्टर ओला
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने समस्त विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का सात दिवस में निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को अधिकारियों के साथ ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलक्टर ओला ने सबसे पहले सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने किसी भी स्थिति में तीस दिन से अधिक पेंडेंसी नही रखने तथा यथा संभव पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को सात दिन में निस्तारित करते हुए परिवादी को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने रेवेन्यू, पंचायती राज विभाग, मेडिकल, शिक्षा, एवीएनएल, पीएचईडी आदि विभागों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में कलक्टर ओला ने मानसून के आगमन की स्थिति देखते हुए संभावित आपदा को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही जो सरकारी भवन जर्जर हो चुके हैं, उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियांे को सूची उपलब्ध करवाने तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियो को धरातल पर जाकर कार्यो की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।