जिला अस्‍पताल देवास में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

जिले में विश्व जनसंख्या दिवस अभियान अंतर्गत 11 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन, परिवार कल्याण सेवायें दी जायेगी

जिला अस्‍पताल देवास में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

जिला अस्‍पताल देवास में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

जिले में विश्व जनसंख्या दिवस अभियान अंतर्गत 11 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन, परिवार कल्याण सेवायें दी जायेगी

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

     देवास । जिला अस्‍पताल देवास में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयो‍जन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया कि जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन सेवायें निरन्तर प्रदान कि जा रही है। इसी के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण माह में पात्र दम्पत्तियो को सेवायें प्रदान करने, उन्‍हें जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय पर आशा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ एम.एस.गोसर ने बताया कि जिले में 11 अगस्त तक विश्व जनसंख्या दिवस अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया कर परिवार कल्याण की सेवाये प्रदान की जायेगी। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का नारा है ‘’आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें यह संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प” है।

     जिला मीडिया अधिकारी श्री कमलसिंह डावर ने बताया कि ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण माह में व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित दंपत्तियों को परिवार नियोजन कि अस्थायी और स्थायी सेवाये प्रदान की जायेगी।  जिला अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में परिवार नियोजन के स्थाई सेवाओं में शासन द्वारा हितग्राही और प्रेरित करने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिला अस्पताल में प्रतिदिन हाथ के आपरेशन सीटीटी और पुरुष नसबंदी किए जा रहे हैं। कार्यशाला में बीईई श्री सुखदेव रावत, एलएचव्ही श्रीमती कांता सौलंकी, श्री किशन सेहरा, श्री विजय जायसवाल, श्रीनरेन्द सहित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।