जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवाचार सक्षम अभियान की प्रजेन्टेशन दी
दिव्यांगजनों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराना
जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवाचार सक्षम अभियान की प्रजेन्टेशन दी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को जिले के नवाचार सक्षम अलवर अभियान की प्रजेन्टेशन दी । जिला कलक्टर ने पीपीटी के माध्यम से मुख्य सचिव को सक्षम अलवर अभियान की प्रजेन्टेशन के दौरान अवगत कराया कि सक्षम अलवर अभियान का उदेश्य सभी दिव्यांगजनों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराना । एलिम्कों के सहयोग से कृत्रिम उपकरण अभियान के तहत में सर्वे कार्य के बाद 19 मई से 8 जून तक पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर लगाए जा रहे है । राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं एवं एलिम्कों संस्था के सहयोग से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों से लाभान्वित कराया जाएगा । शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा हाथों हाथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है । ऑफलाईन प्रमाण पत्रों को ऑनलाईन किया जा रहा है । दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों के रोडवेज एवं रेलवे पास बनाए जा रहे है ।