जिले भर में शीतला सप्तमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिले भर में शीतला सप्तमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिले भर में शीतला सप्तमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।धर्म धरा के रूप में प्रसिद्ध डूंगरपुर जिले में परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना को लेकर वर्षभर से प्रतिक्षारत त्यौहार शीतला सप्तमी विधि विधान के साथ सम्पन्न के साथ संपन्न हुआ।शीतला सप्तमी के व्रत की तैयारियों को लेकर सप्तमी की पूर्व संध्या को षष्ठी को हर घर मे महिलाओं ने शीतला माता के प्रसाद के रूप में विभिन्न तरह से पकवान और भोजन को तैयार किया।रविवार की सुबह सप्तमी की सुबह स्नानादि से निवृत्त हो सुंदर परिधानों से सुसज्ज होकर महिलाएं पूजा की थाली लेकर मंदिरों ने गई जँहा सुख समृद्धि और अन्नपूर्णा देवी शितला माता की कातोर घास से प्रतीकात्मक रूप से बनी मूर्ति के समक्ष बैठकर पुरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।पूजा अर्चना के बाद घर आकर सप्तमी की पूर्व संध्या पर बनी प्रसाद को परिवार के पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ ग्रहण कर शीतला सप्तमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ जिलेवासियों ने मनाया।