मादक पदार्थ की तस्करो पर हो राशुका के तहत कड़ी कार्यवाही- कांग्रेस
मादक पदार्थ की तस्करो पर हो राशुका के तहत कड़ी कार्यवाही- कांग्रेस ktg Samachar
मादक पदार्थ की तस्करो पर हो राशुका के तहत कड़ी कार्यवाही- कांग्रेस
Rajesh Verma head incharge
KTG samachar Singrauli MP
सिंगरौली जिले में लगातार मादक पदार्थो की तस्करी के कारण सिंगरौली क्षेत्र के युवा बेरोजगार लगातार नशे की लत में फसते जा रहे है सिंगरौली क्षेत्र में गांजा, कोरेक्स, चरस, हिरोइन,अवैध शराब के सेवन से युवाओं में नशे की सेवन लगतार बढ़ रही है जिस पर माफियाओं पर तत्काल रोक लगाए जाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने की मांग की है, अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बताया कि अभी हाल मे ही छ0ग० में सिंगरौली जिले में ला रहे गांजा तस्करों ने भीड से कुचलकर कई लोगों को मौत के जसपुर क्षेत्र घाट उतार दिया व तस्कर गांजे को सिंगरौली में लाकर बेचने का काम लगातार कर रहे है जिसके कारण सिंगरौली क्षेत्र का नाम शर्मसार हुआ है ऐसे में युवा पीढ़ी अपने मुख्यधारा से हटकर नशे की चपेट में आ गये है, श्री द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंगरौली जिले में बैढ़न, माड़ा बरगवा,
देवसर, चितरंगी क्षेत्र में लगातार मादक पदार्थो को युवाओं को पहुंचाकर उन्हे लत का शिकार बनाया जा रहा है तत्काल गांजा एवं मादक पदार्थ के तस्करों पर रासुका एवं
जिलाबदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय उक्त अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में रमाशंकर शुक्ल (कार्यवाहक अध्यक्ष) जिला कांग्रेस कमेटी,राम शिरोमण शाहवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (प्रदेश उपाध्यक्ष) परिवहन प्रकोष्ठ,सुदामा साकेत पूर्व पार्षद/ महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी शामिल रहे