डूंगरपुर के आदित्य गांधी ने एप्पल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर का पदभार संभाला
डूंगरपुर के आदित्य गांधी ने एप्पल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर का पदभार संभाला
: संभाग का पहला युवा जिसे वल्र्ड की सबसे बड़ी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए छह राउंड की परीक्षा के बाद चयन
: अमेरिका के सेंट फ्रांसिस्को में छह साल टीसीएस में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद से अब एप्पल कंपनी में कार्यभार संभाला
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर। शहर के न्यू कॉलोनी के आदित्य गांधी ने अपनी मेहनत और इच्छा शक्ति से वल्र्ड की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली है। संभाग का पहले युवा होंगे। जिन्होंने सनीवेल सिटी में एप्पल में बडे पद पर नियुक्ति मिली है। आदित्य गांधी के पिता मनोज गांधी ने बताया की आदित्य की कॉलेज तक शिक्षा डूंगरपुर शहर में हुई है। कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा उन्होंने विद्यानिकेतन संस्थान से पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक किशनलाल गर्ग स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद एसबीपी कॉलेज में बीएसई आईटी में ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद जयपुर आईआईआई एम से एमसीए पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपने कैरियर को आगे बढ़ाते हुए एनआईआईटी में दो साल नोएडा में काम किया। जहां पर उन्होंने भारत की टॉप पांच आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी में काम किया। जहां पर टीसीएस से उन्हें प्रोजेक्ट के रुप में अमेरिका भेजा गया। जिसमें भारत की टीसीएस और एप्पल कंपनी मिलकर एक प्रोजेक्ट के रुप में काम कर रहे थे। इसमें टीसीएस के लीडरशीप आदित्य गांधी कर रहे थे। करीब तीन साल की मेहनत के बाद एप्पल कंपनी ने आदित्य गांधी को एक करोड़ २० लाख के सालाना पैकेज और २५ हजार अमेरिक डॉलर के शेयर होल्डर के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर लिया। जहां पर आदित्य ने इस पद के लिए छह राउंड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किए। जिसके बाद एप्पल कंपनी ने उन्हें अब प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्ति दी है।