जिला न्यायालय में सीडीएस बिपिन रावत व अन्य जवानों के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सीडीएस बिपिन रावत व अन्य जवानों के असामयिक निधन पर जिला अभिभाषक संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला न्यायालय में किया गया। इस सभा में न्यायालय के समस्त न्यायाधीश, अभिभाषक, न्यायिक कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर स्व. रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि तमिलनाडु में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। अधिवक्ता रघुवीर यार्दी ने स्व. रावत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। साथ ही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का कहना था कि पहली गोली हमारी नहीं होगी पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे। इस आयोजन में न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष जयंत नेवले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार सोनी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए स्व. रावत की जीवनी पर प्रकाश डाला। संचालन सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया।