सांसद कटारा ने नगरपरिषद में की जनसुनवाई

सांसद कटारा ने नगरपरिषद में की जनसुनवाई

सांसद कटारा ने नगरपरिषद में की जनसुनवाई

कहा,आमजन की मुलभुत सुविधाओं का जल्द निस्तारण हो

सांसद कटारा ने हर समस्या को ध्यान से सुना और त्वरित निवारण का दिया निर्देश

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर। डूंगरपुर बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लोक सभा सांसद  कनकमल कटारा ने नगरपरिषद में जन सुनवाई की। शुक्रवार को माननीय सांसद श्री कनकमल कटारा ने नगरपरिषद शहरी क्षेत्र में आमजन की समस्याओ के निवारण हेतु नगरपरिषद में जन सुनवाई कर अधिकारियो को त्वरित निवारण हेतु निर्देशित किया। माननीय सांसद महोदय ने जन सुनवाई में विद्युत,पानी,जर्जर स्कूल को नगरपरिषद को स्थान्तरित करने,खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने,नालो का निर्माण सहित कई समस्या को ध्यान से सुना और उसके निवारण का आश्वाशन देते हुए जल्द कार्यवाही करने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया। जन सुनवाई में नागपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन,सहायक अभियन्ता विकास लेघा सहित पार्षद और परिषद् के कर्मचारी उपस्थित रहे। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि माननीय सांसद महोदय का संसदीय क्षेत्र डूंगरपुर बांसवाड़ा जरूर है पर उनका विशेष प्रेम हमारे शहर से है आज सांसद ने नगरपरिषद क्षेत्र में जनसुनवाई कर न अपितु शहरवासियों को समस्या को सुना बल्कि हमारा मार्गदर्शन भी किया,हम चाहते हुए कि हर 6 महीने में सांसद महोदय एक जन सुनवाई शहरी क्षेत्र में जरूर रखे। सभापति ने कहा कि आज जन सुनवाई में सांसद महोदय ने हर समस्या को ध्यान से सुना और जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर समाधान होने वाली समस्या के निवारण हेतु जल्द समाधान हेतु आश्वश्त किया। इस अवसर पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता योगेश पंचाल,पीएचडी के सहायक अभियंता शंकरलाल रोत सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में शहर की लगभग 100 से अधिक समस्या को सुना और कहा कि ये सच है कि मेरा इस शहर से अधिक जुड़ाव है और लगभग सभी शहरवासियों से परिचित हु,आज जन सुनवाई में कई समस्या को सुना जिसमे से अधिक विधुत और जलदाय विभाग को लेकर है इस हेतु विभागीय अधिकारियो को निर्देशित कर दिया और जिला कलेक्टर को भी कुछ समस्याओं से अवगत कराया जायेगा जिसमे शहर सलाटवाड़ा में जर्जर पुरानी विजय स्कूल भवन को नगरपरिषद को स्थान्तरित करने,सुनेरिया और साबेला तालाब का सौंदर्यीकरण प्रमुख है वही कुछ समस्या का निस्तारण हेतु नगरपरिषद को निर्देशित कर दिया है। जन सुनवाई में परिषद के पार्षद सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।