अतिक्रमण को लेकर नगरपरिषद ने की कार्यवाही चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य को किया ध्वस्त

अतिक्रमण को लेकर नगरपरिषद ने की कार्यवाही चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य को किया ध्वस्त

अतिक्रमण को लेकर नगरपरिषद ने की कार्यवाही चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य को किया ध्वस्त

 

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर - सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर मंगलवार को नगर परिषद अतिक्रमण शाखा ने भीतरी शहर के कंसारा चौक में बिना स्वीकृति के चौथे माले पर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर मकान मालिक को बिना निर्माण स्वीकृति के निर्माण न करने हेतु पाबन्द किया। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर नगरपरिषद द्वारा शहर में प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है,बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य करना नियमो के विरुद्ध है। नगरपरिषद द्वारा स्वीकृत प्लान पर ही निर्माण किया जाए अगर बिना स्वीकृति और नगरपरिषद द्वारा स्वीकृत प्लान के आलावा निर्माण पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही में नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र पाल सिंह कनिष्ठ लिपिक अमृत लाल मीणा,अतिक्रमण शाखा के भारतेंदु पंड्या मो. राजा, गीतेश पंड्या, कोतवाली से हेड कांस्टेबल मणिलाल, देवेंद्र ,अभिषेक, महिला पुलिस पुष्पा एवं ललिता आदि मौजूद रहे।