बालश्रम और बाल भिक्षाव्रती रोकथाम को लेकर निकाली रैली
बालश्रम और बाल भिक्षाव्रती रोकथाम को लेकर निकाली रैली
सभापति ने दिखाई हरी झंडी,कहा छोटे बच्चो को दे भरपूर सरंक्षण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर - नगरपरिषद के शहरी आजीविका मिशन के अंतरगर्त बालश्रम और बाल भिक्षावृति की रोकथाम को लेकर मंगलवार को कानेरा पोल स्थित आजीविका मिशन के केंद्र पर स्वयं सहायता समूह की एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने महिलाओ को सम्बोदित करते हुए कहा कि बच्चे जो कल का सुनहरा भविष्य है और उन्हें भरपूर प्यार और सरंक्षण देने की जरुरत है बच्चो से भिक्षावृति सम्बंदित कार्य नहीं कराये और जो बच्चे इस कार्य में है उन्हें भिक्षावृति छुड़वाकर संरक्षण देवे और विद्यालय से जोड़े। उन्होंने कहा कि स्वयं समूह की महिलाये भी अपने अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चे जो विद्यालय से दूर हो गए उन्हें विद्यालय से जोड़े और परिवार को भी बच्चो से ऐसे कार्य नहीं करने की समझाईस करे। उन्होंने स्वयं समूह की महिलाओ को समूह से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने की बात कही। गोष्ठी में राजस्थान बाल कल्याण समिति के मनोज गौड़,नगरपरिषद के पार्षद अशोक चौबीसा और डे एनयूएलएम की बेअंत कौर ने भी महिलाओ को सम्बोदित किया। अंत में महिलाओ द्वारा भीतरी शहर में रैली निकालकर बालश्रम और बालभिक्षाव्रती रोकथाम का सन्देश दिया।