गांधीजी 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह प्रारंभ बापू के जीवन पर आधारित लघु नाटकों के जीवंत मंचन का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारण

गांधीजी 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह प्रारंभ बापू के जीवन पर आधारित लघु नाटकों के जीवंत मंचन का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारण

गांधीजी 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह प्रारंभ बापू के जीवन पर आधारित लघु नाटकों के जीवंत मंचन का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, गांधीजी 150 वीं जयंती समारोह के क्रम में चल रहे सतत कार्यक्रमों के संबंध में शुक्रवार को प्रारंभ हुए सत्याग्रह सप्ताह के तहत 11 सितंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाओं का जीवंत मंचन करते हुए इसका विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारण किया गया। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निर्मित इन जीवंत लघु नाटिकाओं को कोरोना काल को देखते हुए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रसारण किया गया। नोडल अधिकारी सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृत लाल कलाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कटारा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गट्टू लाल अहारी, प्रधानाचार्या दीपिका द्विवेदी देवेन्द्र बालिका विद्यालय, प्रधानाचार्या रेणुका शर्मा टाउन, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र रावत फलौज, प्रधानाचार्य हीरालाल शाह श्रीनाथ विद्यालय के निर्देशन में राजकीय देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन डूंगरपुर(अंग्रेंजी माध्यम), महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौज तथा श्रीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर के शिक्षकों द्वारा टीम रूप में कार्य करते हुए गांधीजी के जीवन के विभिन्न पहुलुओं को बच्चों के द्वारा बेहतरीन अभिनय कर आकर्षक ढं़ग से मंचन किया गया। नोडल अधिकारी चौबीसा ने बताया कि प्रशासन एवं गांधी दर्शन समिति के द्वारा आयोजित बैठक के निर्णयों की अनुपालना करते हुए इन मंचित लघु नाटिकाओं का प्रसारण डिस्ट्रीक्ट डूंगरपुर फेसबुक पेज, डीआईपीआर डूंगरपुर फेसबुक पेज, डिस्ट्रीक्ट कलक्टर एवं मजिस्टेªट डूंगरपुर टिविट्र, यूट्यूब तथा विभिन्न व्हाट्स ग्रुपों के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को फिल्म प्रदर्शन का आयोजन भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। इसी क्रम में 14 सितंबर को “ग्राम स्वराज एवं गांधीजी के सपनों का भारत” विषय पर निबंध कार्यक्रम तीन श्रेणियों विद्यालय, कॉलेज तथा ऑपन केटेगिरी में तथा 16 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणीलाल छगन ने बताया कि निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना निबंध सुस्पष्ट अक्षरों में अधिकतम दो सौ शब्दों में लिखकर उस पर अपना नाम, उम्र, केटेगिरी, विद्यालय अथवा कॉलेज का नाम, पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर लिखकर ई-मेल एड्रेस कॉम्पीटिशनडॉकॉमडूंगरपुरएटदीरेटजीमेलडॉटकॉम पर निर्धारित दिनांक क्रमशः 14 सितम्बर एवं 16 सितम्बर की सायं 5 बजे तक भिजवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियां ऑनलाइन ही स्वीकार्य की जाएगी। इसका निर्णय कमेटी के द्वारा किया जाएगा।