जिला कलक्टर ओला ने भारतीय खाद्य निगम डिपो थाणा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने भारतीय खाद्य निगम डिपो थाणा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने भारतीय खाद्य निगम डिपो थाणा का किया निरीक्षण

पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।जिला कलक्टर डंूगरपुर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को भारतीय खाद्य निगम डिपो थाणा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डिपो थाणा से राष्टीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ट्रको से गेंहूं निर्गमन, परिवहन, डीलर्स तक पहंुचने, धर्म कांटे से तुलने, चालान, बिल बिल्टी बनने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए गहन अवलोकन किया। उन्होंने दस्तावेज संधारणों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्गिमत ट्रक अनिवार्य रूप से समय पर एफसीआई में प्रविष्टि होकर त्रिपाल बांधकर बिना किसी देरी में निर्धारित गंतव्य स्थान डीलर की उचित मूल्य दुकान तक पहंुचे। जिला कलक्टर ओला ने समस्त संबंधित अधिकारियों को किसी भी ट्रक द्वारा डायवर्जन करने पर उसके विरूद्व प्रथम सूचना दर्ज करवाई जाने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने दैनिक रूप से एफसीआई से उठाव होने व डीलर्स को निर्गमन किये जाने वाले समस्त ट्रकों की सूचना जिला प्रशासन व समस्त राशन डीलर्स को मोबाईल पर उपलब्ध करवाते हुए पूर्ण रूप से पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये है।