अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म व्यापारी मंडी धर्मशाला देवास में संपन्न
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्रावणी उपा कर्म स्थानीय मंडी धर्मशाला में संपन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म व्यापारी मंडी धर्मशाला देवास में सम्पन्न ।
स्थानीय मंडी व्यापारी धर्मशाला देवास में परम्परा अनुसार मां गायत्री और भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।युवा संघ महामंत्री प.सुदर्शन दुबे ने बताया कि प.संजय शुक्ला की अध्यक्षता में श्रावणी उपाकर्म का आयोजन पंडित श्री नीलेश शर्मा शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में आचार्य श्री नीलेश शास्त्री जी ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म में विधि विधान से हेमाद्रि स्नान संकल्प। दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र तथा पवित्र कुशा से स्नानकर वर्षभर में जाने-अनजाने में हुए पापकर्मों का प्रायश्चित कर जीवन को सकारात्मकता से भरा जाता हैं। इसके पश्चात स्नान के बाद ऋषिपूजन, सूर्योपस्थान एवं यज्ञोपवीत पूजन तथा नवीन यज्ञोपवीत धारण किया जाता है । ब्राहमण समाज अध्यक्ष पंडित संजय शुक्ला ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा सभी विप्र जनों ने जनोई धारण करना चाहिए एवं राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित संजय शुक्ला, महामंत्री दिनेश मिश्रा कोषाध्यक्ष सतीश दुबे इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित पंडित प्रवीण शर्मा, लोकेश जोशी, पंडित टिंकू शुक्ला आदित्य दुबे,भावेश कानूनगों, नयन कानूनगो, जितेंद्र आचार्य, आकाश अवस्थी, संजय दुबे,ओपी शर्मा, गौरी शंकर चौबे, मोहन शर्मा, जितेंद्र पांडे, लीलाधर तिवारी, देवकीनंदन समाधिया, चंद्र शेखर तिवारी, मुकेश शर्मा रोहित उपाध्याय, सचिन तिवारी, कमल किशोर जोशी आदि उपस्थित थे।आभार युवा संघ अध्यक्ष प.महेंद्र व्यास ने माना ।