शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को पेयजल हेतु पानी की टंकी व खेलकूद सामग्री भेंट की
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय टिगरिया गोगा में गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों को सौगात मिली। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक टिगरिया गोगा बैंक प्रबंधक बाल कृष्ण चौहान और विशेष अतिथि सहायक प्रबंधक राहुल चौधरी, मिश्री लाल पटेल, चैन सिंह पटेल सहित गांव के गणमान्य नागरिक थे। सर्वप्रथम प्रबंधक श्री चौहान ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात पंजाब नेशनल बैंक द्वारा छात्रों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 150 लीटर पानी की टंकी एवं खेल सामग्री विद्यालय को भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रचार राकेश चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था सभी ने बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई सौगात के लिए आभार माना।