टीएसपी के कर्मचारियों ने टीएसपी के लिए संवैधानिक ओबीसी-एमबीसी आरक्षण के लिए काली पट्टी बांध कर किया काम
टीएसपी के कर्मचारियों ने टीएसपी के लिए संवैधानिक ओबीसी-एमबीसी आरक्षण के लिए काली पट्टी बांध कर किया काम
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। राजस्थान में मिलने वाला ओबीसी को 21% आरक्षण व एमबीसी को 5% आरक्षण को टीएसपी के ओबीसी व एमबीसी के लिए लागू करने के लिए राजकीय कर्मचारियों ने ओबीसी अधिकार मंच की अपील पर काली पट्टी बांधकर मांग की। विरोध प्रदर्शन में बाँसवाड़ा डुंगरपुर प्रतापगढ़ जिले के राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जिला परिषद, नगर निकाय व अन्य विभागों के कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर उक्त मांग का समर्थन करा । उक्त शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हेतु ओबीसी अधिकार मंच ने टीएसपी के कर्मचारियों से काली पट्टी प्रत्येक गुरुवार को बांधने का आह्वान किया हुआ है। ओबीसी अधिकार मंच पिछले लंबे समय राज्य में ओबीसी-एमबीसी को मिलने वाले आरक्षण को टीएसपी के ओबीसी-एमबीसी हेतु लागू करने की मांग कर रहा है जिससे नॉन टीएसपी में ओबीसी- एमबीसी को प्रतियोगिता परीक्षाओं में मिलने वाली छूट टीएसपी के ओबीसी-एमबीसी को मिल सके जो वर्तमान में नही मिल रही है। इस मौके पर कांतिलाल पाटीदार ओडा, हंसराज कलाल, भरत पटेल, कल्पेश पटेल, ललित आर पाटीदार, कल्याण नायक, मुकेश पटेल प्रधानाध्यापक, लाल जी पाटीदार, प्रीतम, जितेंद्र कलाल, भगवतीलाल पंचाल,नरेंद्र, महेश,मांगीलाल, मुकेश पटेल प्रधानाध्यापक, कोदर लाल पाटीदार, कीर्तिश टेलर,लालजी पाटीदार,रतनलाल पाटीदार, देवीलाल पाटीदार ओडा व अन्य ने काली पट्टी बांधकर सहयोग किया। उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच के प्रवक्ता लोकेन्द्र गुर्जर ने दी।