सूरज क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन
सूरज क्लब पिछले 25 वर्षों से देवास में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है
सूरज क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विगत कई वर्षों से सूरज क्लब द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए जाते आ रहे हैं हाल ही में सूरज क्लब द्वारा देवास शहर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता तुलजा भवानी माता चामुंडा रानी की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई 25 वे वर्ष की चुनरी यात्रा के पश्चात शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में आज तोड़ी चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
आयोजक शैलेंद्र सुनेल ने बताया कि सूरज क्लब के संस्थापक स्वर्गीय श्री सदाशिव जी चौहान के आशीर्वाद एवं सूरज क्लब संयोजक निरपेक्ष जी चौहान के मार्गदर्शन में शरद पूर्णिमा के महा उपलक्ष्य पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवास महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह जी पवार , भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जुगनू जी गोस्वामी, नगर निगम सभापति श्री रवि जी जैन, अजय जी पहाड़िया, अजय पड़ियार पार्षद द्वारा मा की आरती पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में भक्तों गणों ने प्रेम पूर्वक मां का प्रसाद ग्रहण किया।