गणेश मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचा दल
व्यापारियों ने वाहनों के आगे बैठ जताया विरोध तो वापस लौटा
गणेश मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचा दल
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर नगर परिषद का अतिक्रमण निरोधक दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए गणेश मार्केट पहुंचा। जैसे ही दस्ता वहां पहुंचा तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया और सभी अपना सामान हटाने लगे। इसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई का व्यापारियों ने एकत्रित होकर विरोध किया। अतिक्रमण हटाने आए दस्ते के वाहनों को व्यापारियों ने घेर लिया। उसके बाद उन्हें त्यौहार तक परेशान नहीं करने के लिए आग्रह किया लेकिन जब दस्ते का दल नहीं माना तो व्यापारी गाड़ियों के आगे बैठ गए और नगर परिषद के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद अधिकारी व अन्य कर्मचारी वाहनों से उतरे और नगर परिषद में जाकर अधिकारियों से मिलने की बात व्यापारियों से कही। वही हंगामा बढ़ता देख नगर परिषद का दस्ता बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौट गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दिवाली के त्यौहार के 10 दिन बचे हैं ऐसे में व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर बार बार परेशान किया जा रहा है। जिसका उन्होंने विरोध जताया है।