सभापति और आयुक्त ने किया ट्रेड लाइसेंस का किया वितरण
सभापति और आयुक्त ने किया ट्रेड लाइसेंस का किया वितरण
सभापति ने कहा,बिना लाइसेंस के व्यापार करना नियम विरुद्ध
KTg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर - नगरपरिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में व्यापार कर रहे व्यपारियो हेतु ऑन लाइन लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की है जिसके तहत गुरूवार को विभिन्न व्यापरियों को वार्षिक लाइसेंस वितरित किये गए। गुरूवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित और राजस्व अधिकारी हितेश रोत ने होटल व्यवसाइयों को ट्रेड लाइसेंस वितरित किये। इस अवसर पर आयुक्त राजपुरोहित ने कहा कि हर व्यापारी को परिषद द्वारा जारी लाइसेंस लेना अनिवार्य है बिना लाइसेंस व्यापार करना नियम विरुद्ध है इसके लिए होटल,रेस्टोरेंट,कैफे,केंटीन,मिठाई और नमकीन की दुकान,बेकरी,खाद्य पदार्थ के कारखाने,चाट पकोड़ी,फास्ट फ़ूड,भोजन के मोबाइल वाहन,शीतल पेय और आइसक्रीम पार्लर,आईस फेक्ट्री,मिनरल वाटर फैक्ट्री,बयूटी पार्लर,जीम,स्वमिंग पूल इत्यादि दुकाने एवं कारखाने के वार्षिक लाइसेंस हेतु नगरपरिषद में ऑन लाइन आवेदन से वार्षिक लाइसेंस प्राप्त कर सकते है वही सभापति ने कहा कि हर व्यापारी को अपनी दुकान के चलन हेतु परिषद से लाइसेंस लेना अनिवार्य है आज ही शहरी क्षेत्र के व्यापारी परिषद में ऑनलाइन आवेदन कर जुर्माने से बचे।