राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी, जिले के हर गांव को स्वच्छ बनाएंगे युवा : के.के.गुप्ता

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी, जिले के हर गांव को स्वच्छ बनाएंगे युवा : के.के.गुप्ता

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी, जिले के हर गांव को स्वच्छ बनाएंगे युवा : के.के.गुप्ता

- पूर्व सभापति के.के.गुप्ता के निर्देशन में जिले के 130 युवाओं ने स्वच्छ गांव बनाने की भरी हुंकार - जो कहा वह कर दिखाया, युवाओं के साथ हर मसअलें में साथ खड़े हैं गुप्ता KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। स्माल स्टेप फाउंडेशन के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम शहर के होटल सांई पैलेस आयोजित हुआ। युवा संवाद कार्यक्रम में जिले भर के सक्रिय व समाज सेवी युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा व विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रभुलाल पटेल रहें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पंकज जैन नवकार ने किया। युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। पूरे देश में शहर से लेकर गांव तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में हमें वृक्षारोपण के महत्व को समझना होगा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करना होगा। गुप्ता ने कहा कि देश में यदि हरियाली की बात की जाए तो अब हर देशवासी की ज़ुबान पर हरे भरे डूंगरपुर का नाम होना चाहिए। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु हैं। पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने कहा कि जिले के युवा गांव में स्वच्छता के अभियान चलाकर स्वच्छता की मिसाल कायम करें। स्वच्छता लोगों की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। गांधी जी ने कहा था "स्वच्छता ही सेवा है"। हमारे देश और हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है, क्यूंकि आज के समय में बहुत तरह की बीमारियाँ गंदगी की वजह से फ़ैल रही है। जिन्हें हम स्वच्छता पर ध्यान देकर दूर कर सकते है। हमेशा से हम सुनते आए हैं कि हमारे जीवन में पवित्रता और स्वच्छता का होना अत्यंत आवश्यक है। क्योकि जहां साफ़ सफाई रहती है वहीं पर ईश्वर निवास करते हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रभुलाल पटेल में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर पूर्व सभापति के. के. गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता, जल संरक्षण-जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्य में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का संचालन सुनील पटेल, नेजपुर ने किया। आभार राजेश डेंण्डू व शुभम् सुथार गामड़ी ने जताया। स्माल स्टेप फाउंडेशन की ओर से रक्तदान को लेकर श्रेष्ठ कार्य कर रहे रॉयल ग्रुप व सपना फाउंडेशन का सम्मान किया गया। जिले के 130 युवाओं का किया सम्मान जिले में सेवा कार्यों के माध्यम से जनहितकारी कार्य करने वाले 130 युवाओं का स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें अशोक कुमार डामोर, तरुण घोगरा, कल्पेश पटेल,कोमल तेली, भाविनी,चिराग दर्जी,आर.एस. राठौड़,राजेंद्र पाटीदार, कांतिलाल पाटिदार,प्राची पाटीदार, क्रिस पाटीदार, राहुल विहात, राहुल रोत,बादल जोशी,अभिषेक सुथार,सूरज जोशी, निवय पंचाल, जयदीप पंचाल,नितेश सोमपुरा,कोणार्क साद,कुणाल मोची, समर्थ श्रीमाली,हर्ष कलाल,मयूर कलाल,दक्ष शाह,जतिन कंसारा,विजय खराडी,जतिन कंसारा,विजय खराडी,जयंतीलाल,नरेश पाटीदार, जिगर पाटीदार,वल्लभ पटेल,मुकेश पटेल,हरीश पटेल,दिलीप पटेल,वल्लभ पटेल,पंकज जैन,चिराग व्यास,नीलेश पंचाल,नरेश बांसड, सुमित सुथार,जिग्नेश वैरागी,जनक कंसारा,लक्ष्यराज सिह झाला,चार्मी भट्ट,गरिमा शर्मा,दिपक गहलोत,विश्वम्भर मेघवाल, मुकेश यादव,सुनील यादव,लोकेशचद्र बुझ,नारायण यादव,रोहित गणावा,शंकर गहलोत,मामराज मेघवाल,पीयूष जोशी,राहुल सेवक,हरि बिथेर, पंकज पाटिदार,रोहित निनामा,प्रवीण मीणा,विशाल मोड़ी,गर्व वैरागी, मयूर कलाल,दिनेश पाटिदार,कुशल राज प्रजापत, वल्लभराज पाटीदार, प्रियकांत चौबीसा,नयनेश कोठारी, लक्की वैष्णव,अशोक सिंह सिसोदिया,रोमिल पाटीदार, शूरवीर सिह चारण, मिनेश पाटीदार,विपुल पाटीदार, कुणाल नाई, भुवनेश पाटीदार, आशीष पाटीदार,रोहित प्रजापत, प्रवीण पाटीदार,पंकज पाटीदार,विजय पाटीदार,राज्यतिलक सिंह चारण, सिद्धार्थ सेवक,हर्षवर्द्धन सिंह कितावत,प्रेम कुमार पटेल,तुषार परमार, हितेश खेड़ा,चंद्रशेखर डुगरपुर,कांतिलाल अहारी,नीरज जैन,आशीष जैन गजराज,अल्पेश जैन,प्रकाश यादव,रोशन दोशी, देवेंद्र भट्ट,ममता भट्ट,जया कंसारा, रविंद्र जैन,प्रवीण श्रीमाल,अमित टेलर, नीलेश पटेल, अंकित सुथार व सुशील पटेल नेजपुर का सम्मान किया गया।