मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से देवास जिले की खुशनुमा को मिली नई जिंदगी

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत देवास की खुशनुमा का हुआ निःशुल्क उपचार,

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से देवास जिले की खुशनुमा को मिली नई जिंदगी

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से देवास जिले की खुशनुमा को मिली नई जिंदगी 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत देवास की खुशनुमा का हुआ निःशुल्क उपचार,

माता-पिता ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

KTG समाचार लखन दास बैरागी

देवास । जिले के ग्राम राजोदा निवासी श्री इकबाल मंसूरी की  एकलौती पुत्री खुशनुमा 02 वर्ष की है। श्री मंसूरी प्रायवेट जॉब करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करते है। खुशनुमा जन्म के समय सामान्य बच्चों की तरह थी उसे किसी भी प्रकार की कोई बिमारी नहीं थी। कभी कभार बच्ची सर्दी जुकाम व बुखार से ग्रस्त हो जाती थी। तो माता-पिता समय-समय पर उपचार करवाते रहे, बच्ची स्वास्थ्य हो जाती थी। वह पूर्णतः सामन्य बच्चों की तरह रहती थी।  

खुशनुमा लगभग 02 वर्ष की होने वाली थी,  तब उसे अत्यधिक सर्दी जुकाम व बुखार होने पर जिला चिकित्सालय देवास में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश उईके द्वारा परीक्षण करने पर उसके दिल में छेद होने के लक्षण पाये गये। बच्ची का एक्स-रे करवाया गया एवं एक्स-रे रिपोर्ट परीक्षण उपरांत बच्ची के माता-पिता को इको करवाने की सलाह दी, जो की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के) द्वारा निःशुल्क होगा। डी.आई.सी. केन्द्र से सोशल वर्कर सी.बी.शर्मा उपचार के सम्बध में जानकारी दी और डी.आई.एम. श्रीमती ज्योति अहिरे द्वारा विभागीय कार्यवाही कर बच्चे की इको जॉच के लिए आयुष्मान भारत से संबंद्ध श्री अरबिंदो हास्पिटल इन्दौर भेजा गया बच्ची का इको निःशुल्क हुआ। जिला स्तर से आर.बी.एस.के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना मे निःशुल्क उपचार हुआ। खुशनुमा अब स्वस्थ्य है। माता-पिता ने योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री शि‍वराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्‍यवाद दिया।