मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजन एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 01 जून/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजन एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में डी.डी.यू.जी.के.वाई. एवं कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रदान किये जा रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगति लाने एवं प्रमाणीकरण तथा प्रशिक्षार्थियों के सेवा योजन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ड्राइवर एवं कुक्स जैसे- जॉब रोल्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोड़ने की चर्चा की गयी।
इस अवसर पर जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आई.टी.आई. अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक ओंकार नाथ तिवारी, जिला प्रबन्धक नीरज यादव, एम.जी.एन.एफ. जितेन्द्र कुमार एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिनिधि व डीपीएमयू कौशल विकास मिशन के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।