चाइल्डलाइन ने बच्चों के साथ काईट फ्लाईंग का आयोजन कर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का किया शुभारम्भ
चाइल्डलाइन ने बच्चों के साथ काईट फ्लाईंग का आयोजन कर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का किया शुभारम्भ
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर।मुस्कान संस्थान के सचिव भरत नागदा ने बताया कि मुस्कान संस्थान, डूंगरपुर, राजस्थान बाल कल्याण समिति एवं भौरूका चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में चाईल्ड लाईन का प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को चाईल्ड लाइन 1098 से जोडने के लिए ‘‘चाईल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह’’ का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद खान द्वारा मुस्कान संस्थान के निराश्रित बालकों के संग काईट फ्लाईंग कराकर किया गया चाइल्डलाइन 1098 दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत निराश्रित बालकों के संग काईट फ्लाईंग कराकर बच्चों एवं आमजन को चाइल्ड लाइन 1098 से अवगत किया कि बेबस, बेसहारा और मुसीबत में फसें बच्चें को कही भी देखे तो तुरंत 1098 पर कॉल करे चाईल्डलाइन ऐसे बच्चों की मदद के लिए दिनरात (24 घंटा) तत्पर रहेगी। यह एक टॉल फ्री नम्बर है इस पर कॉल करने का कोई पैसा नही लगता है। इस अवसर पर मुस्कान संस्थान के सचिव भरत नागदा काग्रेंस नेता खातुराम बागडीया चाइल्ड लाइन सिटी कॉर्डिनेटर मुकेश गौड, कॉर्डिनेटर मेहुल शर्मा, टीम सदस्य, दिलीप जोशी बलदेव परमार, जयेश जोशी, हरीश कलासुआ, पुष्कर गर्ग, सीमा रोत, जया कटारा व भौरूका चेरिटेबल ट्रस्ट से आषाराम यादव हेमराज डेंडोर भुमिका सेवक आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।