भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
- सम्मेलन में श्री मारु एवं श्री राजपूत का हुआ सम्मान 
देवास। बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न  हुआ। सम्मेलन में श्री मारू एवं श्री राजपूत का सम्मान किया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रवक्ता कमल सिंह चौहान ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बीएनपी मजदूर संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संघ कार्यालय बीएनपी में 19 सितंबर को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भाग लिया। अध्यक्षता बीएनपी मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैंस ने की। विशेष अतिथि पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भामसं मध्यप्रदेश के उज्जैन विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के इंदौर-उज्जैन संभाग के संभाग प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय, जनता पार्टी देवास के जिला महामंत्री राजेश यादव, मंडल उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, भारतीय मजदूर संघ के प्रकोष्ठ पर्यावरण मंच देवास के जिला संयोजक आलोक पायलट, वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर हुकमसिंह पंवार एवं एससी-एसटी के महासचिव गंगाराम मालवीय उपस्थित थे। इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस एवं भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विभिन्न उद्योगों में कार्यरत यूनियनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा,   भारत माता एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संगठन गीत मानवता के लिए ऊषा की किरण जगाने वाले हम, शोषित, पीडि़त एवं वंचित जनों का भाग्य बनाने वाले हम श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव एवं भामसं जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने गाया एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा दोहराया गया। तत्पश्चात अतिथियों का शाल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ, मध्यप्रदेश के कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारु को दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर का अध्यक्ष नियुक्त करने पर एवं जिला पंचायत जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत को भाजपा मध्यप्रदेश द्वारा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नियुक्त करने पर अतिथियों द्वारा शाल-श्रीफल, गुलदस्ता एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन बीएनपी मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय कवि ओमप्रकाश यादव ने किया।  इस अवसर भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर बीएनपी मजदूर संघ में शामिल होने पर शक्ति बुंदेला का अतिथियों द्वारा शाल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा बीएनपी मजदूर संघ में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यालय के आयडीए में भर्ती वाले 11 कर्मचारियों द्वारा भी बीएनपी मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की सदस्यों का भी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के अध्यक्ष श्री मारू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है जो अपने सिद्धांत क्रमश: राष्ट्रहित, उद्योग हित  एवं श्रमिक हित के साथ देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम की भावना को ध्यान में रखकर कर्मचारी एवं प्रबंधन के साथ सामंजस्य स्थापित कर संस्थान एवं कर्मचारियों के हित-लाभ सुरक्षित रखते हुए शुद्ध संकल्प के साथ अंत्योदय की भावना के साथ कार्य करता है तथा इसी सिद्धांत एवं भावना को मद्देनजर रखकर समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित-लाभ सुनिश्चित करने का भी प्रयास कर श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मध्य कार्य करता है। स्वागत भाषण बीएनपी मजदूर संघ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैस ने दिया। मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल ने  भामसं की रीति-नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी श्रम संगठन है। भारतीय जनता पार्टी के विचार परिवार का संगठन है एवं भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के बीच में कार्य कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संचालन का संचालन बीएनपी मजदूर संघ के प्रधानमंत्री रूपराम मिश्रा ने किया एवं आभार कार्य समिति सदस्य चन्द्रशेखर दुबे ने माना। इस अवसर पर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कार्यसमिति सदस्यगण आशीष दत्त, हेमंत चौधरी, जीवन जाट, विष्णु पटेल, घनश्याम पंडित, ईश्वर सिंह बारोड़, दीपांकर गौतम, महेंद्र वडनेरे, कैलाश परमार, दिलीप चौधरी, लालचंद चौहान, श्रीकांत श्रीवास्तव, युवराज पटेल, बलबीर सिंह रघुवंशी, आनंद नामदेव, चरण सिंह अहिरवार, प्रेमसिंह जाटव,  चंद्रपाल, राहुल शर्मा, आलोक सिंह, अमित केशवानी, जीवन राम जाट,  सुखदेव सिंह, हाकिम सिंह धाकड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।