एसपी तेजस्विनी गौतम के चलाए जा रहे अभियान के तहत देसी कट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार
थाना अधिकारी ताराचंद ने आर्स एक्ट के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
एसपी तेजस्विनी गौतम के चलाए जा रहे अभियान के तहत देसी कट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बानसूर अलवर राजस्थान अलवर जिले के बानसूर उपखण्ड के हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया जिसमें टीम गठित कर अवैध हथियार अवैध देसी कट्टा मैं जिंदा कारतूस 32 बोर में एक अपाचे बिना नंबर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखकर घूम रहे अशोक कुमार व प्रदीप छाबड़ी को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी बबेडी स्कूल के सामने अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठे हैं जिनके पास अवैध देसी कट्टा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव बमुखबिरबेडी में स्कूल के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठे हुए थे य से नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र माडाराम जाति गुर्जर निवासी आलनपुर तथा दूसरा शख्स जिसने अपना नाम प्रदीप छावडी निवासी बबेडी बताया जिन की तलाशी ली गई तो जेब से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिनके पास से अवैध हथियार बरामद कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जप्त किया गया पुलिस ने आर्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।