पुलिस की ढीली पडती नकेल का परिणाम, शहर के बीचो बीच बदमाशों ने किया पुलिसकर्मी को घायल
पुलिस की ढीली पडती नकेल का परिणाम, शहर के बीचो बीच बदमाशों ने किया पुलिसकर्मी को घायल
:शराब के नशे में राहगीरों को कर रहे थे परेशान, रोकने गए कांस्टबलों पर फावड़े से किया वार एक आया पकड में, दो हुए फरार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर जब शराबीयों के आतंक से पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम राहगिर के लिए सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खडा करती हंै। क्यों कि पिछले कई दिनों से शराबियों, गर्दूलो तथा जिले के विभिन्न मार्गो पर असामाजिक तत्वों के ताण्डव से आम आदमी खास परेशान हैं और अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं के बराबर रह गया हैं। इसी के चलते सोमवार देर शाम को शराब पीकर उत्पात मचानें वाले शराबीयों को जब पुलिसकर्मियों ने टोका तो उसनें पुलिसकर्मी पर ही वार कर उसे घायल कर दिया और राह चलती जनता देखती रह गई। घटनाक्रम के अनुसार शहर में पुलिस लाइन के सामने राहगीरों को परेशान कर रहे बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस से ही बदमाशों ने हाथापाई कर दी। एक बदमाश ने तो फावड़ा उठाकर मार दिया। जिससे पुलिसकर्मी के हाथ पर चोट आई। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि 2 बदमाश मौके से भाग गए। शहर के शास्त्री कॉलोनी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने तीन बदमाश युवक शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे थे। यह देख कुछ ही दूरी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल व जीवराज उन्हें रोकने गया। इस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि एक बदमाश फावड़ा उठाकर लाया और हमला कर दिया। बचाव में पुलिसकर्मी बाबूलाल ने डंडा आगे किया लेकिन फावड़ा खिसककर उसके हाथ पर लग गया। जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और खून बहने लगा। पुलिसकर्मी के घायल होते ही बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मी व लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को डूंगरपुर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। दोनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात है। दोनों को शहर में ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन के सामने रोड पर ड्यूटी पर लगाया गया था।