प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया

एक महिला ने छेड़छाड़ व रेप का मुकदमा दर्ज कराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया
अलवर राजस्थान

कंपनी में काम करने वाली महिला श्रमिक ने झूठा रेप व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा 2 लाख रुपए मांगे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर एमआईए में विंटेज कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ उसी कंपनी में काम करने वाली महिला श्रमिक ने झूठा रेप व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा 2 लाख रुपए मांगे । जब रकम लेने आए तो पीडित ने पुलिस को सूचना दे दी । इसके बाद महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया । एमआईए थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विंटेज कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर साहून खान पुत्र रुजदार निवासी डहरका बास साहडोली के खिलाफ 4 जुलाई को पटता का बास निवासी एक महिला ने छेड़छाड़ व रेप का मुकदमा दर्ज कराया । इसके बाद महिला व स्वयं को पत्रकार बताने वाला रामबाबू पुत्र जगदीश निवासी जैन मोहल्ला बडौदामेव ने पीडित से 2 लाख रुपए मांगे । यह कहा कि महिला पुलिस व कोर्ट में बयान बदल देगी । जिससे आपका बचाव हो जाएगा । इसके बदले में 2 लाख रुपए देने होंगे ।