मालीपुरा में महाआरती एवं भजन संध्या के साथ गणेशोत्सव का समापन

मालीपुरा में महाआरती एवं भजन संध्या के साथ गणेशोत्सव का समापन

मालीपुरा में महाआरती एवं भजन संध्या के साथ गणेशोत्सव का समापन
मालीपुरा में महाआरती एवं भजन संध्या के साथ गणेशोत्सव का समापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मालीपुरा स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेशोत्सव की पूर्णाहुति महाआरती एवं भजन संध्या के साथ हुई। स्थानीय भक्तजनों द्वारा अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में उक्त आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रात्रि 8 बजे श्री गणेश की महाआरती माली समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा कराई गई। तत्पश्चात भजन संध्या प्रारंभ हुई। माली समाज के उभरते युवा भजन गायक सचिन पडिय़ार (काका) ने श्री गणेश, भोलेनाथ, राधाकृष्ण, खाटू श्याम, माता जी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या का दौर देर रात्रि तक चला, जिस पर श्रद्धालुजन झूम उठे। भजन संध्या पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माली समाज के वरिष्ठजन व महिलाएं उपस्थित थे।