संविदा कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

संविदा कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

संविदा कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

संविदा कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
जिले के समस्त संविदा कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में प्रतिनिधि एस एल आर को ज्ञापन भेंट किया गया। इसके पूर्व एबी रोड स्थित मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर एक दिवसीय कलम बंद धरना दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि विगत 27 वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला देवास मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों द्वारा दिनांक 16 से 20 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। 31 जनवरी मंगलवार को कलम बंद कर धरना दिया गया। चूंकि समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 27 वर्षों से वर्तमान तक राज्य जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पदों संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमानुसार 1 अप्रैल 2017 से सातवां वेतनमान एरियर सहित दिए जाने की मांग है। वर्ष 2012-13 से व्यापम द्वारा चयनित संविदा एम आई एस डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल, एमआरसी, उपयंत्री एवं अन्य प्रक्रिया से नियुक्त छात्रावास में शिक्षिका, सहायक वार्डन, सीपी आई, इंडेक्स एग्जाई परिलब्धियों के स्थान पर वेतनमान दिए जाने की मांग है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन के नीति निर्देश 5 जून 2018 अनुसार विभाग में प्रशासकीय सेटअप तथा भर्ती नियमों में यथोचित परिवर्तन कर नवीन भर्ती रिक्त पदों पर संविदा अधिकारी/ कर्मचारी का संविलियन कर अन्य विभाग की भांति नियमित  किया जाए। इस अवसर पर लेखापाल सतीश  बिलावलिया, सहायक यंत्री योगेश रोजस्कर, एम आईएस एरिका इक्का,एमआईएस कंचन डोडवे लेखापाल, डाटा ऑपरेटर संजय आचार्य, ड्राइवर गजराज मेवाड़ा, राम लाल यादव आदि उपस्थित थे।