कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल

ट्री ऑफ 40 पूरी दुनिया में यह पेड़ चर्चा का विषय बन चुका है

कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल
रिपोर्टर देवेंद्र सिंह तोमर चितौड़गढ़ राजस्थान
कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल
कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल
कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल
कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल

कुदरत ही मेहरबान एक पेड़ पर अनेक तरह के फल किसान हुआ मालामाल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

गजब एक ही पेड़ पर लगते हैं 40 प्रकार के फल कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश आमतौर पर एक पेड़ पर एक ही प्रकार का फल आता है लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी पेड़ है जिस पर एक दो पांच दस नहीं बल्कि 40 तरह के फल गलते है । जी हां सुनने पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह खबर सच है । सच में एक ऐसा पेड़ हे जिस पर कई किस्म के फल आते है । इस पेड़ का नाम है ट्री ऑफ 40 पूरी दुनिया में ट्री ऑफ 40 नामक यह पेड़ चर्चा का विषय बन चुका है । इसके अलावा इस पेड़ की कीमत किसी भी व्यक्ति को हैरत में डाल सकती है । अमेरिका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने एक ऐसा ही अद्भुत पौधा तैयार किया है । इस पर 40 प्रकार के फल लगते हैं । इसमें बेर सतालू खुबानी चेरी और नेक्टराइन जैसे कई तरह के फल लगते हैं । इस अनोखे पौधे को विकसित करने में साइंस की मदद ली गई है । इस तरह अस्तित्व में आया ट्री ऑफ 40 इस पेड़ को अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर वॉन ऐकेन ने तैयार किया है । उन्होंने इस काम की शुरुआत साल 2008 में की थी । उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोग में एक बगीचे को देखा जिसमें 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे थे । यहां कई प्राचीन और दुर्गम पौधों की प्रजातियां भी थीं । बगीचा पैसों की कमी से बंद होने वाला था । चूंकि प्रोफेसर वॉन की दिलचस्पी भी खेती बाड़ी में खूब थी । उन्होंने इस बगीचे को लीज पर ले लिया । इसके बाद उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से ट्री ऑफ 40 जैसे अद्भुत पेड़ को उगाने में कामियाबी हासिल की । क्या है ग्राफ्टिंग कामियाबी तकनीक ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है । इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है । इसके बाद जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है । इसके बाद टहनी धीरे धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल फूल आने लगते हैं । इतनी है इसकी कीमत आपको यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि 40 प्रकार फल देने वाला यह पौधा बिकाऊ भी है । इसकी कीमत 19 लाख रुपए लग चुकी है । तरह तरह के रंग बिरंगे फल इस पेड़ को कई खूबियों के साथ खूबसूरती भी प्रदान करते हैं ।