315 बोर अवैध देसी कट्टे और एक अर्ध निर्मित 12 बोर बंदूक एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया

अवैध देसी कट्टा 315 बोर और अर्ध निर्मित 12 बोर की बंदूक मिली साथी तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी मिले पुलिस ने मुलजिम उसे जब अवैध हथियार रखने के बारे में पूछताछ की

315 बोर अवैध देसी कट्टे और एक अर्ध निर्मित 12 बोर बंदूक एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया
अलवर राजस्थान

315 बोर अवैध देसी कट्टे और एक अर्ध निर्मित 12 बोर बंदूक एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

नौगांवा अलवर राजस्थान नौगांवा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 315 बोर अवैध देसी कट्टे और एक अर्ध निर्मित 12 बोर बंदूक एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है नौगावा थाना अधिकारी सुनील टाक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक देवड़ा के जंगल में वीर सिंह की बोरिंग कोठरी के बाहर अवैध हथियार बना रहे हैं सूचना पर पुलिस थाना जाता देवड़ा के जंगलों में पहुंची तो मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार 2 लोग पुलिस के वाहन को देख खड़े होने लगे जिन को पकड़कर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम मनी सिंह पुत्र जोगी सिंह जाति सिकलीगर सिख 69 वर्ष निवासी गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी थाना n.e.b. अलवर होना बताया और दूसरे ने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र सुखा सिंह उम्र 67 वर्ष जाति सिकलीगर सिख निवासी सुल्तानपुरी थाना मंगोलपुरी नई दिल्ली होना बताया जिनके पास से अवैध देसी कट्टा 315 बोर और अर्ध निर्मित 12 बोर की बंदूक मिली साथी तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी मिले पुलिस ने मुलजिम उसे जब अवैध हथियार रखने के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने इनके बारे में कोई लाइसेंस नहीं होना बताया दोनों को अवैध हथियार रखने और बनाने के जुर्म में आर्म एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।