दो मोटरसाइकिल की आपस मे हुई भिंड़त में एक युवक की हुई मौत

दो मोटरसाइकिल की आपस मे हुई भिंड़त में एक युवक की हुई मौत

दो मोटरसाइकिल की आपस मे हुई भिंड़त में एक युवक की हुई मौत

सात दिन की बच्ची की सिर से उठा पिता का साया

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। बीती रात थाना चौरासी क्षेत्र के झोथरी तहसील के हड़मतिया गन्धवा में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिंड़त में एक युवक की हुई मौत।मृतक के परिजनों ने बताया केला कुआं तहसील आनंदपुरी जिला बांसवाड़ा निवासी अपनी पत्नी ले साथ अपने ससुराल हड़मतिया गन्धवा गांव अपनी 7 दिन की बच्ची से मिलने गया था। इस दौरान बीती शाम करीब 6 से 7 बजे मोटरसाइकिल लेकर निकला था। इस दौरान आमने से आ रही एक मोटरसाइकिल की से भिंड़त हो गई। जिसमें दोनों मोटर साइकिल चालक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुभाष पुत्र गुलाब डामोर निवासी केला कुआं की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर चोरसी थाने से जाब्ता पहुचकर शव को जिला अस्पताल मोर्चरी रखवाया गया। जिसका रविवार को पोस्टमार्ट कर शव परिजनों को सौपा।मृतक के परिजनों ने बताया कि सुभाष की चार साल पहले झोथरी तहसील के हड़मतिया गन्धवा में शादी हुई थी । साथ दिन पहले ही सुभाष की पत्नी की डिलेवरी में एक बच्ची को जन्म दिया था।मोटरसाइकिल भिंड़त में सुभाष की मौत होने पर 7 दिन की बच्ची से पिता का साया उठ गया।