मेदिनीनगर में  पकड़ी गई ₹8 लाख की  दवा

गलत तरीके से दवा का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मेदिनीनगर में  पकड़ी गई ₹8 लाख की  दवा
गलत तरीके से दवा का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)
पलामू - गलत तरीके से दवा का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शहर थाना पुलिस के टीओपी-3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस, जांच के लिए मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम, बिस्फुटा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई भारी मात्रा में दवा, किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि पटना से भारी मात्रा में  दवा लाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आज सुबह करीब 8:00 बजे बिस्फुटा पुल के पास चलाया वाहन चेकिंग अभियान जिसमें भारी सफलता प्राप्त हुई। शहर में कई लाइसेंस धारियों पर चलाया जा रहा है, ड्रग एवं कॉमिस्ट एक्ट के तहत करवाई करने की तैयारी हो रही है। दवा पटना से  मेदिनीनगर लाई जा रही थी इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक भरी हुई पिकअप में  भारी मात्रा में दवा  पकड़ी गई। शुरुआती छानबीन में दवा का कोई कागजात नहीं पाया गया। दवा से भरी हुई गाड़ी को शहर थाना लाया गया। दो ड्रग इंस्पेक्टर दवा की छानबीन में लगे हुए हैं। दवा के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए  भेजा जा रहा है, ओरिजिनल है या फिर डुप्लीकेट।